Thursday, December 1, 2022

प्लास्टिक मुक्त उत्तराखण्ड के लिए राज्य सरकार होने लगी सख्त

Thursday 01st December 2022 at 07:50 PM

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बैठक में दिए विशेष निर्देश 

देहरादून: 01 दिसंबर 2022: (उत्तराखंड स्क्रीन ब्यूरो):: 

प्लास्टिक मुक्त विश्व के सपने को साकार करने के लिए प्रयास हर जगह पर और हर किसी की तरफ से आवश्यक हैं। स्वस्थ जीवन के लिए प्लास्टिक मुक्त होना बेहद आवश्यक है। इस मकसद के लिए उत्तरखंड की सरकार भी पूरी तरह से सक्रिय है। 

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के सम्बन्ध में बैठक लेकर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2022 का 100 प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त उत्तराखण्ड, प्रदेश के लिए पर्यटन की दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि मैन्युफैक्चरर से एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पांसिबिलिटी (EPR) प्लान शीघ्र मांगा जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागों को एक्टिव भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि माउंटेनियरिंग और ट्रैकिंग रूट्स से भी प्लास्टिक कचरा निस्तारण की चेकिंग के लिए ड्रोन आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में कचरा प्रबंधन योजनाओं में प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन को भी शामिल किया जाए। शहरी निकायों में प्लास्टिक कचरे के लिए सम्बन्धित विभाग अपने-अपने स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन एवं प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।


Wednesday, December 2, 2020

देहरादून स्मार्ट सिटी कार्यो की समीक्षा

 12.33 करोड रूपये लागत से मॉडर्न दून लाइब्रेरी भी बनेगी 


देहरादून
: 02 दिसम्बर 2020: (उत्तराखंड स्क्रीन):: 

प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित कक्ष में स्मार्ट सिटी कार्यो की समीक्षा बैठक ली। 

देहरादून में बनने वाले 1407 करोड़ लागत से बनने वाले स्मार्ट सिटी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्था के कारण जहां जनसुविधा में वृद्धि होगी, वहीं देहरादून को ग्रीन सिटी बनाने में भी मदद मिलेगी। 

इस परियोजना के अन्तर्गत स्मार्ट स्कूल, राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड, राजकीय इन्टर कालेज खुडबुडा, राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल 15 दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। 

स्मार्ट सिटी में वाटर एटीएम सेनिटाईजेशन करके प्रारम्भ किया जाएगा। स्मार्ट रोड  8.1 किमी की होगी और  मुख्य शहर में  बनेगी, इसको मल्टी यूटलिटी डक्ट, सीवर कार्य, नाली निर्माण, जलापूर्ति के सुचारु प्रबन्ध से भी जोड़ा जायेगा। 

25 दिसम्बर गुड गर्वेनेन्स डे पर 294 करोड रूपये की लागत से एकीकृत कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को भी प्रारम्भ किया जायेगा। मुख्य शहर में साठ वर्ष पुरानी पेयजल आपूर्ति लाईन को बदला जायेगा तथा परेड ग्राउन्ड को जीर्णोद्वार करके गाॅधी पार्क तक विस्तार किया जायेगा। इसी तरह 12.33 करोड रूपये लागत से बनने वाली माॅर्डन दून लाईब्रेरी, स्मार्ट पोल पर लगने वाले हाई मास्क, वाईफाई देहरादून स्मार्ट सिटी भी मुख्य आकर्षण केन्द्र होंगे। 

इस अवसर पर, सचिव आवास शैलेश बगौली, जिलाधिकारी देहरादून और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन इत्यादि मौजूद थे।

विधान सभा, देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत प्रचलित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली और देहरादून में 1407 करोड़ लागत से बनने वाले स्मार्ट सिटी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। स्मार्ट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्था के कारण जहाँ जनसुविधा में वृद्धि होगी, वहीं देहरादून को ग्रीन सिटी बनाने में भी मदद मिलेगी। स्मार्ट सिटी में वाटर एटीएम सेनिटाईजेशन करके प्रारम्भ किया जाएगा। 

आ रही25 दिसम्बर गुड गर्वेनेन्स डे पर एकीकृत कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का भी प्रारम्भ किया जायेगा। देहरादून स्मार्ट सिटी में माॅर्डन दून लाईब्रेरी, स्मार्ट पोल पर लगने वाले हाई मास्क, वाईफाई देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य आकर्षण केन्द्र होंगे।

Thursday, September 18, 2014

जलापूर्ति‍ के लि‍ए प्राकृति‍क उपचार प्रणाली

केन्‍द्रीय जल संसाधन, नदी वि‍कास एवं गंगा पुनरूद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती 18 सि‍तम्‍बर, 2014 को नई दि‍ल्‍ली में राष्‍ट्रीय जल वि‍ज्ञान संस्‍थान, रूड़की द्वारा आयोजि‍त 'भारत में सुरक्षि‍त और सतत जलापूर्ति‍ के लि‍ए प्राकृति‍क उपचार प्रणाली : परि‍णाम साफ पानी' पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन के उद्घाटन के अवसर पर संबोधि‍त करते हुए।
The Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati addressing at the inauguration of the International Conference on Natural Treatment System for Safe and Sustainable Water Supply in India: Results from Saaf Pani, organised by the National Institute of Hydrology, Roorkee, in New Delhi on September 18, 2014.

Tuesday, June 18, 2013

Complete Footage

An Entire Apartment Swept Away By Floods In India
A multi-storey home collapses into the overflowing river Ganga in Uttarkashi, a town in Uttarakhand, north India, on Sunday. The building was destroyed after 36 hours of heavy rain and flooding in the region, which has caused many locals to flee their homes. Monsoon rains arrived across India a month earlier than usual, increasing the chances of a large output of summer crops

Monday, August 13, 2012

Electrification Targets for Rec in Uttarakhand

Under Rajiv Gandhi Grameen Vidyutikaran Yojana (RGGVY), 13 projects of Uttarakhand were sanctioned during X Plan covering electrification of 1,511 un/de-electrified villages (UEV), intensive electrification of 13,820 partially electrified villages (PEV) and release of free electricity connections to 2,23,067 BPL households. As on 15.07.2012, the electrification works in all 1,511 UEV, intensive electrification in 9,028 PEV have been completed and free electricity connections to 2,30,558 BPL households have been released in the State of Uttarakhand. Since all districts of Uttarakhand were already covered in X Plan, no new project has been submitted by the Government of Uttarakhand for sanction under RGGVY in the 11th Five Year Plan. The electrification targets for current five year Plan i.e. 12th Plan have not been fixed.

The above information was given by Shri K.C.Venugopal, Minister of State for Power in Rajya Sabha today in a written reply.  (PIB)     
13-August-2012 18:48 IST

Friday, August 10, 2012

Happy JanamAshtami to all the World 
                                                                                                                                          Courtesy photo
Meditate on Lord Karishna to find the way for a new world of happiness....!